Indian Independence day Speech in Hindi 2017 for Students
Independence day Speech in Hindi 2017
Indian Independence day Speech in Hindi for Students | 71st Independence Day 2017: Hello everyone. Firstly wish you a very Happy Independence Day 2014 and here we want to tell you that we are here to Provide you a complete article on Independence day Speech in Hindi. If you are here to search for the queries as independence day speech in Hindi, Indian independence day speech for students, independence day India Speech for teachers, Indian independence day speech for teacher in Hindi, Speech on independence day for students in Hindi,speech on Indian independence day for teachers in Hindi.
Independence Day Speech in Hindi
सदियों की गुलामी के पश्चात 15 अगस्त सन् 1947 के दिन आजाद हुआ। पहले हम अंग्रेजों के गुलाम थे। उनके बढ़ते हुए अत्याचारों से सारे भारतवासी त्रस्त हो गए और तब विद्रोह की ज्वाला भड़की और देश के अनेक वीरों ने प्राणों की बाजी लगाई, गोलियां खाईं और अंतत: आजादी पाकर ही चैन लिया। इस दिन हमारा देश आजाद हुआ, इसलिए इसे स्वतंत्रता दिवस कहते हैं।
अंग्रेजों के अत्याचारों और अमानवीय व्यवहारों से त्रस्त भारतीय जनता एकजुट हो इससे छुटकारा पाने हेतु कृतसंकल्प हो गई। सुभाषचंद्र बोस, भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद ने क्रांति की आग फैलाई और अपने प्राणों की आहुति दी। तत्पश्चात सरदार वल्लभभाई पटेल, गांधीजी, नेहरूजी ने सत्य, अहिंसा और बिना हथियारों की लड़ाई लड़ी। सत्याग्रह आंदोलन किए, लाठियां खाईं, कई बार जेल गए और अंग्रेजों को हमारा देश छोड़कर जाने पर मजबूर कर दिया। इस तरह 15 अगस्त 1947 का दिन हमारे लिए ‘स्वर्णिम दिन’ बना। हम, हमारा देश स्वतंत्र हो गए।
यह दिन 1947 से आज तक हम बड़े उत्साह और प्रसन्नता के साथ मनाते चले आ रहे हैं। इस दिन सभी विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, राष्ट्रगीत गाया जाता है और इन सभी महापुरुषों, शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है जिन्होंने स्वतंत्रता हेतु प्रयत्न किए। मिठाइयां बांटी जाती हैं।
हमारी राजधानी दिल्ली में हमारे प्रधानमंत्री लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं। वहां यह त्योहार बड़ी धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाता है। सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है। प्रधानमंत्री राष्ट्र के नाम संदेश देते हैं। अनेक सभाओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
Indian Independence day Essay in Hindi for Students | 71st Independence day 2017
independence day speech in hindi 2017
independence day speech in hindi free download
independence day speech in hindi for students
Hope you liked Our article (Independence Day Speech in Hindi for Students | Essay on Independence Day ). So if you Liked Our article then please share it Online with your Friends on Social Bookmarking Sites as (Facebook, Twitter, Google+, Linked In, Reddit) etc so that they can also get the Articles of independence Day Celebration and they can also wish others a very Happy Independence Day 2017. You can share simply by just clicking on the Share button provided below.
Comments
Post a Comment